चंदौली, दिसम्बर 2 -- चंदौली, संवाददाता। प्रदेश सरकार की ओर से बीजों पर अनुदान देने की सीमा तक बढ़ा दी गई है। इससे किसान अब राजकीय बीज गोदामों से सात दिसंबर तक 50 प्रतिशत अनुदान पर बीज प्राप्त कर सकते हैं। जिले में 8250 कुंतल गेहूं के लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत बीज सभी विकास खंडों के 9 राजकीय बीज गोदामों पर उपलब्ध करा दिया गया है। जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार यादव ने बताया कि अब तक 99.40 कुंतल मटर, 129 कुंतल मसूर, 15 कुंतल सरसों एवं 340 कुंतल चना का वितरण राजकीय बीज गोदामों से कर दिया गया है। वहीं 6420 कुंतल गेहूं का वितरण अन्नदाताओं को 50 प्रतिशत अनुदान पर किया जा चुका है। शेष 1802 कुंतल गेहूं बीज का वितरण भी राजकीय बीज गोदामों से किया जा रहा है। भारत सरकार की ओर से प्राप्त 2488 पैकेट मसूर मिनीकिट बीज के सापेक्ष 2161 एवं चना के 200 पैक...