मिर्जापुर, मार्च 11 -- मिर्जापुर, संवाददाता। नगर के लालडिग्गी स्थित नगर पालिका के प्रधानकार्यालय में सोमवार को नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी की अध्यक्षता में सफाई निरीक्षकों, सफाई नायकों, कर विभाग के अधिकारियों, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की बैठक हुई। इस दौरान उन्होंने वार्ड के सफाई निरीक्षकों, सफाई नायकों को अपने-अपने वार्डों में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि वार्ड में जनता से जुड़ी समस्याओं को गम्भीरता से सुनकर उसका निस्तारण तत्परता के साथ करें। वार्डों के औचक निरीक्षण के दौरान सफाई व्यवस्था में लापरवाही, सफाई को लेकर कोई भी शिकायत मिलने पर संबंधित के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। नपाध्यक्ष ने स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र के संबंध में सही जानकारी उ'पलब्ध कराने और नियमानुसार कार...