कौशाम्बी, नवम्बर 7 -- मंझनपुर, संवाददाता। डीएम डॉ. अमित पाल शर्मा ने शुक्रवार को सम्राट उदयन सभागार में कर-करेत्तर एवं राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने मातहतों को राजस्व वसूली में लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति लाने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने राजस्व वसूली की प्रगति की समीक्षा के दौरान वाणिज्यकर में अपेक्षित प्रगति न पाए जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए उपायुक्त वाणिज्यकर को कार्ययोजना बनाकर प्रगति लाने के निर्देश दिए। स्टाम्प व रजिस्ट्रेशन, आबकारी, परिवहन, विद्युत, मण्डी, वन विभाग, खनन, सिंचाई एवं नगर-निकाय की राजस्व वसूली की प्रगति की समीक्षा के दौरान संबंधित अधिकारियों को लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति लाने एवं और अधिक प्रवर्तन कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने राजस्व वसूली में अपेक्षित प्रगति न पाये जाने पर उपायुक्त वाणिज्यकर,...