गाजीपुर, अप्रैल 30 -- गाजीपुर, संवाददाता। जिले में गेहूं खरीद की रफ्तार बहुत सुस्त है। यही वजह है कि गत वर्ष की अपेक्षा गेहूं खरीद बेहद कम हुई है। शासन की ओर से मिले लक्ष्य के सापेक्ष अब तक क्रय केंद्रों पर महज 8.97 प्रतिशत ही खरीद हो पायी है। हालात ये हैं कि इस बार लक्ष्य के सापेक्ष 25 प्रतिशत भी गेहूं की खरीद हो पाना मुश्किल लग रहा है। लक्ष्य के सापेक्ष 50 प्रतिशत पूरा करने में ही विभाग के हाथ पैर फूलने लगे हैं। शासन की ओर से जिले में विभाग को 41 हजार पांच सौ एमटी (मीट्रिक टन) गेहूं खरीदा का लक्ष्य मिला है। उसके सापेक्ष अभी तक सभी केंद्रों से मिलकर सिर्फ लक्ष्य के सापेक्ष 8.97 प्रतिशत ही गेहूं की खरीद हो सकी है। किसान केंद्रों पर गेहूं विक्रय करने में होनी वाली परेशानियों से बचाव के लिए आढ़तियों को गेहूं विक्रय करने में रूचि ले रहे है। ...