महाराजगंज, मई 29 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। डीएम संतोष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में कर करेत्तर, राजस्व संग्रह, विकास एवं प्रर्वतन कार्यो की समीक्षा हुई। आबकारी, राज्य कर, परिवहन, विद्युत देय एवं अलौह खनन वसूली आदि में प्रगति की जानकारी लेते हुए उन्होंने सभी संबंधित विभागों को लक्ष्य के सापेक्ष कर एवं राजस्व प्राप्ति को बढ़ाने का निर्देश दिया। उन्होंने मंडी आय और मंडी आवक को लक्ष्य के अनुरूप सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने विभिन्न न्यायालयों में लंबित वादों को जल्द से जल्द निस्तारित करने का निर्देश दिया। धारा 34 के वादों के अनुश्रवण व निस्तारण के लिए एडीएम (वि/रा) और एडीएम (न्यायिक) को दो-दो तहसीलों का नोडल नियुक्त किया। जिलाधिकारी ने समस्त एसडीएम और तहसीलदारों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनता दर्शन में आने वाले मामलों का गुणवत्तापूर्ण...