मैनपुरी, नवम्बर 14 -- मैनपुरी। सीएमओ डा. आरसी गुप्ता ने शुक्रवार को ब्लॉक कुरावली में हुई साप्ताहिक रिव्यू बैठक में भाग लिया। जहां नियमित टीकाकरण की समीक्षा में कम टीकाकरण होने पर तीन एएनएम से स्पष्टीकरण मांगा व वेतन रोका। वहीं सुपरवाइजर का सुपरविजन न करने पर वेतन काटा। सीएचसी पर हुए प्रसवों का डाटा यू विन पोर्टल पर फीड करने के निर्देश दिए। सीएमओ ने शुक्रवार को वीकली रिव्यू बैठक में एएनएम नेमा देवी को टीकाकरण क्षेत्र में लक्ष्य से कम टीक लगने पर स्पष्टीकरण देने व वेतन रोकने के निर्देश चिकित्साधीक्षक डा. जेपी वर्मा को दिए। लैट टेक्निशियन कमल सिंह सुपरवाइजर में लगे हुए थे। इनके द्वारा सुपरविजन नहीं करना पाया गया। जिसके लिए इनका उस दिन का वेतन काटा। कार्य में कमी होने पर एएनएम कनक कुमारी व पुनूपुरा में कम टीकारण होने पर एएनएम सुमन कुमारी से ...