एटा, अगस्त 28 -- गुरुवार को जिला कृषि अधिकारी डॉ. मनवीर सिंह ने बताया कि जिले में बोई गई खरीफ फसलों में संतुलित उर्वरकों का उपयोग कराने के लिए सभी थोक व फुटकर विक्रेताओं को निर्देशित किया है। किसानों को उर्वरक निर्धारित दर पर पॉस मशीन से वितरित की जाए तथा क्रय किए गए उर्वरकों की रसीद अनिवार्य रूप से दें। किसी भी दशा में अनुदानित उर्वरकों के साथ अन्य उत्पादों की टैगिंग न करें। थोक विक्रेताओं को निर्देशित किया कि उर्वरक आपूर्तिकर्ता व निर्माता उर्वरक कंपनियों से किसी भी दशा में मुख्य उर्वरकों के साथ टैगिंग आदि का मेटेरियल न लिए जाए और न ही फुटकर विकेताओं को दिया जाए। उर्वरकों का वितरण जनपद में समान रूप से तथा क्षेत्र विशेष में उगाई जा रही फसलों की जरुत के अनुसार दे। अन्य जिले किसानों को उर्वरकों की बिक्री न करें। निर्धारित मूल्य से अधिक में...