प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 11 -- केंद्र सरकार की नई गाइडलाइन के अनुसार, किसानों का कृषक पंजीकरण करने के बाद समय-समय पर अलग-अलग योजनाओं का लाभ देने की व्यवस्था है। जनपद में किसानों का कृषि विभाग की वेबसाइट पर पंजीकरण ग्राफ गिरता देख डीएम ने नाराजगी जताई है। विशेष अभियान चलाकर जनपद के करीब सवा सात लाख किसानों का कृषक पंजीकरण करना तय किया गया है। जनपद में कुंडा, पट्टी, लालगंज, सदर, रानीगंज तहसील क्षेत्र के आसपास 7,19,940 किसानों का कृषक पंजीकरण करने का लक्ष्य तय है। तीन माह में अब तक सभी तहसीलों के आसपास 2,72,810 किसानों का पंजीकरण हुआ है। कृषि विभाग के अफसरों के कामकाज के प्रति डीएम शिव सहाय अवस्थी नाराज हुए। डैमेज कंट्रोल कर कृषि विभाग सभी तहसीलों के अमीन, लेखपाल की मदद से विशेष अभियान चलाकर 16 से 30 नवंबर तक जनपद में सभी किसानों का कृषक पं...