महाराजगंज, अप्रैल 22 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। डीएम अनुनय झा की अध्यक्षता में कर करेत्तर, राजस्व संग्रह एवं प्रर्वतन कार्यो की समीक्षा बैठक हुई। डीएम ने आबकारी, राज्य कर, परिवहन, विद्युत देय एवं अलौह खनन वसूली आदि में प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को लक्ष्य के सापेक्ष कर एवं राजस्व प्राप्ति को बढ़ाने का निर्देश दिया। उन्होंने मंडी आय और मंडी आवक को लक्ष्य के अनुरूप सुनिश्चित करने और उन्होंने अवैध गेहूं खरीद करने वाले व्यापारियों के विरुद्ध प्रवर्तन बढ़ाने के कड़े निर्देश दिए। उन्होंने विभिन्न न्यायालयों में लंबित वादों को जल्द से जल्द निस्तारित करने का निर्देश दिया। विशेषकर धारा 24 एवं धारा 116 के वादों के निस्तारण हेतु अभियान चलाकर कार्यवाही का निर्देश दिया। उन्होंने चक रोडों को भी अतिक्रमण मुक्त कराने को अभियान ...