आजमगढ़, जून 12 -- आजमगढ़, संवाददाता। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में कर एवं करेत्तर तथा राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक की गई। इस दौरान जिलाधिकारी ने जीएसटी एवं विद्युत विभाग को निर्देश दिया कि बकाएदारों की सूची लेकर आपस में समन्वय स्थापित कर एक माह के अंदर वसूली करते हुए राजस्व में वृद्धि करें। परिवहन विभाग जनपद से बाहर जाने एवं जनपद के अंदर आने वाले ट्रकों एवं बसों की नियमित चेकिंग कर राजस्व वसूली बढ़ाएं। उन्होंने खनन अधिकारी को निर्देश दिया कि रोस्टर बनाकर प्रत्येक तहसीलों में जाकर एसडीएम से समन्वय स्थापित करते हुए प्रवर्तन कार्रवाई करते हुए राजस्व वसूली करें। रियल टाइम खतौनी की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित एसडीएम को निर्देश दिया कि सबसे अधिक लंबित वाले ग्रामों में अभियान चलाकर रियल टाइम ...