मैनपुरी, जुलाई 30 -- सीडीओ नेहा बंधु ने बुधवार को राजकीय जिला पुस्तकालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान पुस्तकालय में उपस्थित छात्रों के लिए कैरियर काउंसलिंग सत्र आयोजित किया गया। सीडीओ ने तैयारी कर रहे छात्रों से संवाद किया और उन्हें सफलता हासिल करने का मंत्र बताया। कहा कि निरंतर अभ्यास और लक्ष्य के प्रति सच्ची निष्ठा ही उन्हें सफलता दिलाएगी। सीडीओ नेहा बंधु ने पुस्तकालय में तैयारी कर रहे छात्रों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं, वैकल्पिक कैरियर विकल्पों, शैक्षणिक उन्नति के साधनों पर विस्तार से मार्गदर्शन किया। सीडीओ ने पुस्तकालय की पठन-पाठन व्यवस्था, पुस्तक संग्रह, डिजिटल संसाधनों को देखा। पुस्तकालय प्रशासन द्वारा संचालित शैक्षिक व नवाचार गतिविधियों पर खुशी जाहिर की। उन्होंने छात्रों के हित में पुस्तकालय की भूमिका को सराहनीय और ऐसे प्रयासो...