औरंगाबाद, जून 24 -- जिला स्तरीय परामर्शदात्रि समिति, जिला स्तरीय समीक्षा समिति और डीआरसीसी की बैठक कलेक्ट्रेट के सभा कक्ष में मंगलवार को आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता डीएम श्रीकांत शास्त्री ने की। बैठक में डीडीसी अनन्या सिंह, वरीय उप समाहर्ता बैंकिंग बेबी प्रिया, नाबार्ड के डीडीएम सुशील कुमार सिंह, आरबीआई, पटना के अग्रणी जिला अधिकारी राहुल कुमार, दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के प्रबंधक अरविंद कुमार, पीएनबी के मुख्य प्रबंधक रंजीत कुमार, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक मो. अफ्फान, जिला पशुपालन पदाधिकारी, ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण केंद्र के निदेशक राजकुमार सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। अग्रणी जिला प्रबंधक आनंद वर्धन ने विस्तृत जानकारी बैठक में उपलब्ध कराई। पूर्व में बैठक में दिए गए निर्णय की कार्रवाई पर चर्चा की गई और उसकी संपुष्टि प्...