बगहा, जून 24 -- बेतिया, हमारे संवाददाता। अग्रणी जिला प्रबंधक के कार्यालय में उद्योग विभाग के महाप्रबंधक व नौ बैंकों के वरीय प्रबंधकों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता एलडीएम सतीश कुमार ने की। अग्रणी बैंक प्रबंधक द्वारा उद्योग विभाग के महाप्रबंधक एवं उपस्थित बैंक पदाधिकारी के साथ दो मुख्य योजनाओं पर विचार विमर्श किया गया। अग्रणी बैंक प्रबंधक एवं महाप्रबंधक के द्वारा प्रधानमंत्री वश्विकर्मा योजना तथा प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद उद्यम उन्नयन योजना के अंतर्गत लंबित आवेदनों की बैंकवार समीक्षा की गई। समीक्षा बैठक में शामिल बैंक पदाधिकारी के द्वारा योजना अंतर्गत लक्ष्य के अनुरूप स्वीकृत एवं भुगतान के लिए आश्वासन दिया गया। इस बैठक में मुख्य रुप से पीएमएफएमई व पीएम वश्विकर्मा योजना के बारे में वस्तिार से समीक्षा की गयी। समीक्षा के...