संतकबीरनगर, जून 20 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। जिलाधिकारी आलोक कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने पौधरोपण जन अभियान-2025 के अन्तर्गत संतकबीरनगर जनपद को आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष समस्त विभागाध्यक्ष को गड्ढा खुदाई की सूचना उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। प्रभागीय वनाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवासीय योजना के लाभार्थियों तथा जीरो पावर्टी कार्यक्रम में चिन्हित परिवारों को दो-दो सहजन के पौधों का वितरण ग्राम्य विकास विभाग के सहयोग से कराने का निर्देश शासन से मिला है। डीएम ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि पौधरोपण जन अभियान 2025 की वृहद सफलता हेतु प्राप्त लक्ष्य के अनुसार स्थान चिह्नित करते हुए गड्ढों की खुदाई करवा ल...