सीवान, फरवरी 23 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में 31 मार्च तक सभी स्वास्थ्य संस्थानों पर विशेष अभियान के तहत एनसीडी विशेष स्क्रीनिंग अभियान का शत प्रतिशत सफल संचालन को लेकर तैयारी शुरू हो गई है। इसके तहत जिला कार्यक्रम प्रबंधक विशाल कुमार सिंह को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है। जबकि जिला गैर संचारी रोग पदाधिकारी एवं वित्त- सह- लॉजिस्टिक सलाहकार, जिला सामुदायिक उत्प्रेरक, जिला योजना समन्वयक को प्रतिदिन के निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप संपादित कार्यों का अनुश्रण एवं निरीक्षण की जिम्मेदारी सौंपी गई। सिविल सर्जन डॉ श्रीनिवास प्रसाद ने बताया कि प्रखंडवार लक्ष्य की प्राप्ति के लिए जिले के सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर कार्यरत सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, स्टॉफ नर्स, एएनएम के अलावा एनसीडी क्लिनिक पर कार्यरत कर्मियों को लक्ष्य उपलब्ध कराते हुए ...