बुलंदशहर, जुलाई 15 -- डीएम श्रुति की अध्यक्षता में कर करेत्तर, राजस्व कार्यों एवं बायोमेट्रिक उपस्थिति तथा ई-ऑफिस के कार्यों की समीक्षा को लेकर सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। डीएम ने स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन, व्यापार कर, आबकारी, परिवहन, विद्युत, मंडी सहित सम्बंधित विभागों की मासिक प्रगति की विस्तृत रूप से समीक्षा करते हुए मासिक लक्ष्य के अनुरूप प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। सभी तहसीलदार को निर्देशित किया गया कि राजस्व वसूली को शत प्रतिशत रूप से लक्ष्य के अनुरूप प्राप्त किया जाए। एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार न्यायालय में दायर वादों के समयबद्ध रूप से मैरिट के आधार पर निस्तारण किए जाने की भी समीक्षा की गई। ऑडिट आपत्ति जो भी लंबित है उन्हें यथाशीघ्र निस्तारित करें। जनपद में शत प्रतिशत फॉर्मर रजिस्ट्री बनवाने क...