कोडरमा, दिसम्बर 16 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। समाहरणालय सभागार में उपायुक्त ऋतुराज की अध्यक्षता में मंगलवार को कृषि, मत्स्य, पशुपालन, गव्य विकास एवं भूमि संरक्षण कार्यालय के कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति, लाभुक चयन एवं क्रियान्वयन की स्थिति की विस्तृत समीक्षा की गई। पशुपालन एवं गव्य विकास विभाग की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के अंतर्गत मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत सभी प्रखंडों से आवेदन सृजन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि विभागीय ऑपरेटर द्वारा आवेदन से संबंधित सभी आवश्यक जानकारियां आवेदकों को उपलब्ध कराई जाएं, ताकि वे आसानी से आवेदन कर सकें। आवेदकों द्वारा सृजित आवेदन संबंधित प्रखंड के प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी, गव्य विकास कार...