बहराइच, दिसम्बर 19 -- बहराइच, संवाददाता। कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान विभाग व प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने जिले का भ्रमण किया। उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों के साथ बैठक कर धान खरीद, उर्वरक की उपलब्धता, नहरों के संचालन व एसआईआर की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने बताया कि जिले में 149 केन्द्रों पर 205000 मीट्रिक टन धान खरीद का लक्ष्य है। जिसके सापेक्ष अब तक 58042.79 मीट्रिक टन धान खरीद हो चुकी है, जो कि लक्ष्य का 28.31 प्रतिशत है। इस पर मंत्री ने निर्देश दिया कि लक्ष्य के सापेक्ष धान की खरीद सुनिश्चित करायी जाय। नहरों के संचालन के सम्बन्ध में अधिशासी अभियन्ता सरयू नहर खण्ड-5 ने बताया कि किसानों की समस्या को देखते हुए नहरों का संचालन निर्धारित तिथि से पूर्व से ही करा दिया गया है। व...