सिमडेगा, जून 29 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। डीसी कंचन सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को विद्युत विभाग की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में मुख्यमंत्री उज्जवला योजना की अद्यतन स्थिति पर विस्तार से चर्चा हुई। डीसी ने लक्ष्य के अनुरूप कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि योजनाओं का उद्देश्य जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करना एवं शत-प्रतिशत विद्युतीकरण को साकार करना है। समीक्षा के दौरान बताया गया कि जिले के 486 अविद्युतीकृत टोला/गांवों में विद्युत कनेक्शन का कार्य प्रगति पर है। डीसी ने इन क्षेत्रों में समयबद्ध रूप से विद्युत पहुंचाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री झारखंड उज्ज्वला योजना के अंतर्गत पात्र लाभुकों की पहचान कर उन्हें निःशुल्क विद्युत कनेक्शन प्रदान करने का निर्देश भी दिया गया। उ...