अंबेडकर नगर, जून 28 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। धान की रोपाई के लिए प्रयोग होने वाले रासायनिक उर्वरक प्रर्याप्त मात्रा में जिले में उपलब्ध हैं। सहकारिता एवं निजी क्षेत्र में संयुक्त रुप से यूरिया 21114 मीट्रिक टन, डीएपी 2166, एनपीके 1050, एसएसपी 13341 तथा एमओपी 297 मीट्रिक टन अवशेष है। मांग के अनुरूप उर्वरक न मिलने पर किसान सीधे विभाग में शिकायत कर सकते हैं। यह बातें जिला कृषि अधिकारी अरविन्द कुमार चौधरी ने कहीं। उन्होंने बताया कि जून माह तक के यूरिया वितरण के लक्ष्य 7157 मीट्रिक टन रहा जिसके सापेक्ष 27186 मीट्रिक टन उपलब्ध है जो कि लक्ष्य का 379.85 प्रतिशत है। जून तक डीएपी वितरण के लक्ष्य 2482 एमटी के सापेक्ष 4991 एमटी उपलब्ध है जो कि लक्ष्य का 201.08 प्रतिशत है। 2848 एमटी डीएपी का वितरण कराया जा चुका है। एनपीके वितरण के लक्ष्य 830 एमटी क...