बक्सर, दिसम्बर 22 -- पेज तीन के लिए ----- बक्सर, हिप्र। कलेक्ट्रेट परिसर स्थित सभाकक्ष में सोमवार को धान अधिप्राप्ति टॉस्क फोर्स की बैठक की गई। अध्यक्षता डीएम साहिला ने किया। इस क्रम में उन्होंने पाया कि जिला अंतर्गत 106 पैक्सों में 1098 किसानों से 10803.63 मैट्रिक टन धान की अधिप्राप्ति की गई। जो जिला को प्राप्त कुल लक्ष्य का 8.38 प्रतिशत मात्र है। डीएम ने जिला सहकारिता पदाधिकारी व सभी प्रखंडों के सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि लगातार क्षेत्र में भ्रमणशील रहते हुए अधिक से अधिक किसानों से धान अधिप्राप्ति का कार्य करायेंगे। वहीं समय-सीमा के अंदर भुगतान करवाना सुनिश्चित करायेंगे। धान अधिप्राप्ति टॉस्क फोर्स की बैठक में मीलिंग के लिए योग्य पाए गए कुल 10 उसना राईस मिल व 06 पैक्स राईस मिल से कुल 123 समितियों को सम्बद्ध कर दिया ...