उन्नाव, जनवरी 22 -- उन्नाव। लक्ष्य आईएएस अभ्यर्थी को सस्ती शिक्षा देने का काम करेगा। ऑनलाइन के माध्यम से मात्र 226 रुपए में वह साल भर अभ्यर्थियों को आईएएस, पीसीएस, बैंक, एसएससी, पुलिस आदि सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराएगा। डीएसएन डिग्री कॉलेज के कैंप कार्यालय में जानकारी देते हुए अकादमी के प्रबंधक निदेशक राजेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि छात्रों से लिए जा रहे 226 रुपये सिर्फ पंजीकरण शुल्क है, इसके अलावा उनसे एक भी रुपये नहीं ले जाएंगे। दोपहर दो बजे से रात 10 बजे तक कक्षाओं का संचालन होगा। इसका फायदा उन छात्रों को अधिक मिलेगा जो फीस की वजह से तैयारी नहीं कर पा रहे थे। पंजीकरण की प्रक्रिया 26 जनवरी से शुरू होगी। हर शनिवार को गूगल मीट होगी। इसमें जिन छात्रों को दिक्कतें आएंगी उनका भी समाधान किया जाएगा। जिन छात्रों का चयन होगा उनके इंटर...