मैनपुरी, जुलाई 29 -- मैनपुरी। मुख्यमंत्री की प्राथमिकता वाले विकास कार्यक्रमों, मुख्यमंत्री डैशबोर्ड की डीएम अंजनी कुमार सिंह ने सोमवार को समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि अपने-अपने विभाग की संचालित योजनाओं की प्रगति के मासिक लक्ष्यों की पूर्ति प्रत्येक दशा में पूर्ण करें ताकि जनपद की रैंक में गिरावट न आए। जिन योजनाओं में जनपद बी, सी, डी कैटेगरी में है, उन योजनाओं में विशेष प्रयास कर 31 जुलाई तक ए श्रेणी में लाएं। डीएम ने कार्यदायी संस्थाओं के अधिशासी अभियंता, परियोजना प्रबंधकों से कहा कि जिले में जो भी परियोजनाएं निर्माणाधीन है, उन्हें निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण गुणवत्ता के साथ पूरा कर संबंधित विभाग को हैंडओवर करें ताकि उन्हें जनोपयोगी बनाया जा सके। उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि कई परियोजनाएं निर्धारित समय-सीमा बीत जाने के...