वाराणसी, जुलाई 20 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। धर्मसंघ शिक्षा मंडल में 118वें करपात्र प्राकट्योत्सव का श्रीगणेश लक्ष्यार्चन से 21 जुलाई को होगा। इस वर्ष 14 दिनों तक होने वाले उत्सव के अंतर्गत करपात्र दीपावली, अखिल भारतीय शास्त्रार्थ, करपात्र रत्न सम्मान समारोह, शिवमहापुराण कथा एवं गौरीकेदारेश्वर जलाभिषेक यात्रा के अयोजन होंगे। यह जानकारी धर्मसंघ शिक्षा मंडल के पीठाधीश्वर स्वामी शंकरदेव चैतन्य ब्रह्मचारी ने रविवार को पत्रकारों से बातचीत में दी। उन्होंने बताया कि 21 जुलाई को लक्ष्यार्चन एक लाख किशमिश से किया जाएगा। दूसरे दिन 22 जुलाई को करपात्र दीपावली मनाई जाएगी। उनके जन्म के दिनों की संख्या के बराबर 43 हजार 70 दीपक जलाए जाएंगे। इसके बाद 23 से 25 जुलाई तक अखिल भारतीय शास्त्रार्थ सभा होगी। इसमें जिसमें देशभर के न्याय, वेदांत, साहित्य, व्याक...