पटना, अगस्त 19 -- जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने विपक्ष की वोट अधिकार यात्रा को पूरी तरह लक्ष्यहीन और दिशाहीन बताया है। कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उपलब्धियों की गूंज चारों ओर स्पष्ट रूप से सुनाई देती है। हाल के दिनों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गरीबों को राहत देने वाले कई ऐतिहासिक कदम उठाए हैं। खासकर 125 यूनिट तक बिजली मुफ्त मिलने से सूबे की बड़ी आबादी का बिजली बिल शून्य हो गया। इसी वजह से जनता का स्पष्ट रुझान नीतीश कुमार की ओर है। यही विपक्ष की राजनीतिक हताशा और छटपटाहट का कारण बन गई है। जदयू दफ्तर में मंगलवार को पत्रकारों से बात करते हुए श्री चौधरी ने कांग्रेस द्वारा राहुल गांधी को जननायक बताने पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने कहा कि यह सोच का दिवालियापन और राजनीतिक अपरिपक्वता है। खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्...