मोतिहारी, मई 15 -- मोतिहारी,नप्रि। लक्ष्य राज पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने दसवीं व बारहवीं बोर्ड के घोषित रिजल्ट में शत प्रतिशत सफलता प्राप्त की है। दसवीं में वद्यिालय के श्याम कुमार को 90.4, पारुल सुमन को 87.2, कुणाल कुमार को 85.4, निखिल राज को 83, आदत्यि कुमार को 81.4, सुरुची कुमारी को 80.8, अफताब अंसारी को 80.8, अनुराज कुमार को 79.6, आलिया प्रवीण 79.2 प्रतिशत, सद्धिकिा चौधरी 78 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ। इधर, 12 वीं के रिजल्ट में जिया कुमारी को 84 प्रतिशत, आदत्यि कुमार को 78.6,रवि किशन को 73,आशी गुप्ता को 72.6, रीषु राज को 71, मनमोहन कुमार को 67.6, श्रेया को 67.2 प्रतिशत, अभिषेक जायसवाल को 64 प्रतिशत अंक मिला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...