अल्मोड़ा, जुलाई 11 -- अल्मोड़ा। नगर के लक्ष्मेश्वर बाईपास के पास एक पहाड़ी भरभराकर गिर गई। गनीमत रही कि पास में बने मकान को नुकसान नहीं हुआ। नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। वहीं, दोपहर बाद हुई बारिश ने लोगों को गर्मी और उसम से निजात दिलाई। नगर सहित आसपास के हिस्सों में सुबह से ही मौसम साफ रहा। चटक धूप के बीच गर्मी भी रही। वहीं, उमस ने भी लोगों को परेशान किया। इस दौरान सूचना मिली कि लक्ष्मेश्वर बाईपास के पास एक पहाड़ी भरभराकर गिर गई। इससे आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...