सीतामढ़ी, फरवरी 7 -- सीतामढ़ी। शहर स्थित लक्ष्मी उच्च माध्यमिक स्कूल इंटर परीक्षा केन्द्र पर गुरुवार को द्वितीय पाली की हिन्दी की परीक्षा में एक महिला परीक्षार्थी कक्ष में बेहोश (मूर्छित) हो गई। केन्द्राधीक्षक मुकेश कुमार सिंह ने तुरंत इसकी सूचना जिला नियंत्रण कक्ष को दी गई। नियंत्रण कक्ष के प्रभारी सह जिला कल्याण अधिकारी सुभाष चंद्र राज कुमार ने तुरंत इसकी सूचना मेडिकल टीम को दी। मेडिकल टीम एम्बुलेंस के साथ केन्द्र पर पहुंचकर बेहोश छात्रा का प्राथमिक उपचार किया। इस बीच संबंधित छात्रा के अभिभावक को भी सूचना देकर बूलाया गया। छात्रा के होश में आने व स्थिति सामान्य होने पर पूछा गया कि शेष परीक्षा देंगी अथवा बेहतर उपचार के लिए हॉस्पीटल जाएगी। छात्रा के परीक्षा देने की बात कहने पर उसे परीक्षा में पुन: शामिल कराया गया। संबंधित छात्रा उत्क्रमित उ...