मधुबनी, अप्रैल 22 -- मधुबनी। शहर के लक्ष्मी सागर भौआड़ा की एक नाबालिग बच्ची का अपहरण होने का मामला सामने आया है। घटना शुक्रवार की बताई गई है। परिजन के शिकायत के बाद पुलिस बच्ची की तलाश में जुट गई है। नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार ने बताया कि परिजन के बयान पर थाना में अपहरण का मामला दर्ज किया गया है। परिजन ने शहर के ही एक युवक पर शादी के नियत से 17 वर्षीय बच्ची का अपहरण करने का आरोप लगाया है। पुलिस बच्ची की तलाश में जरूरी कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...