पलामू, दिसम्बर 17 -- विश्रामपुर, प्रतिनिधि। जिले के मोहम्मदगंज प्रखंड के सहार बिहरा में चल रहे लक्ष्मी सहार स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट के 21 वें आयोजन के फाइनल मुकाबला में सबनवा की टीम ने 35 रनों से बालाजी क्रिकेट टीम लटपौरी को शिकस्त देकर चमचमाती शील्ड पर अपना कब्जा जमा लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंटक के पूर्व अध्यक्ष सह अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष व वीर कुंवर सिंह विचार मंच के अध्यक्ष विनय कुमार सिंह उर्फ बिनु सिंह , विशिष्ट अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के प्रतिनिधि भाजपा नेता अमरेश गोस्वामी, पूर्व मूखिया सह पिपरा प्रखंड के 20 सूत्री अध्यक्ष रविन्द्र सिंह, पूर्व मुखिया परमेन्द्र सिंह, चंदन सिंह, नीतू सिंह, कांग्रेसी नेता मनान खान कमेटी के अध्यक्ष चुतुर्गुण सहार विजेता व उपविजेता टीम को शील्ड व नकद राशि देकर स...