गोपालगंज, दिसम्बर 19 -- बैकुंठपुर। एक संवाददाता प्रखंड के टेरुआ गांव स्थित संत लक्ष्मी सखी की समाधि स्थल पर शुक्रवार को दीपोत्सव भव्य आयोजन किया गया। दीपोत्सव को लेकर पूरे क्षेत्र में भक्तिमय माहौल बना रहा। कार्यक्रम के दौरान हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने समाधि स्थल परिसर में दीप प्रज्ज्वलित कर संत लक्ष्मी सखी के प्रति अपनी आस्था प्रकट की। समाधि स्थल और आसपास का क्षेत्र हजारों दीपों की रोशनी से जगमगा उठा। जिससे वातावरण अत्यंत मनोहारी बन गया। श्रद्धालुओं ने दीप जलाकर सुख-समृद्धि और शांति की कामना की। वहीं, लक्ष्मी सखी की समाधि पर मत्था टेकने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालुओं की लंबी कतारें देर शाम तक लगी रहीं। सीमावर्ती जिलों सारण, सीवान, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण सहित अन्य इलाकों से बड़ी संख्या में श्रद्ध...