गोपालगंज, दिसम्बर 27 -- बैकुंठपुर, एक संवाददाता। बैकुंठपुर प्रखंड के टेरुआ गांव स्थित संत लक्ष्मी सखी की प्राचीन समाधि स्थल पर ग्रंथ पूजन में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। 3 जनवरी को पौष पूर्णिमा के अवसर पर यहां प्रतिवर्ष की तरह ग्रंथ पूजन का आयोजन किया जाएगा। समाधि के मठाधीश विद्या सखी ने बताया कि ग्रंथ पूजन एवं समाधि पर पूजा-अर्चना के लिए सीमावर्ती सारण, मुजफ्फरपुर, वैशाली, सीवान एवं पूर्वी चंपारण सहित अन्य इलाकों से श्रद्धालु पहुंचते हैं। पौष पूर्णिमा पर आयोजित ग्रंथ पूजन में विभिन्न इलाकों से सखी संप्रदाय से जुड़े साधु-संत भी पहुंचते हैं। ग्रंथ पूजन के बाद यहां भजन-कीर्तन एवं अन्य भक्ति कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा। श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं सुविधा को लेकर विशेष व्यवस्था की जा रही है। श्रद्धालुओं के लिए...