शामली, जनवरी 13 -- मंगलवार को कस्बे के मोहल्ला शेखजादगान में स्थित यूको बैंक के सामने लक्ष्मी रसोई के उपलक्ष्य में ब्राह्मण धर्मशाला समिति द्वारा खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया गया। इस आयोजन में हिंदू और मुस्लिम समुदाय की महिलाओं सहित बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी शामिल हुए और प्रसाद ग्रहण किया। यह कार्यक्रम सामाजिक सद्भाव और आपसी भाईचारे को मजबूत करने का एक सुंदर प्रयास साबित हुआ। देशराज शर्मा, जो प्रसाद वितरण कर रहे थे, ने बताया कि यह आयोजन लक्ष्मी रसोई के सम्मान में आयोजित किया गया है, जबकि अगले दिन पोंगल पर्व मनाया जाएगा। उन्होंने कहा, "ब्राह्मण धर्मशाला समिति के तत्वावधान में यह कार्यक्रम मुख्य रूप से आपसी सौहार्द और सामाजिक एकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया गया। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष सुशील शर्मा, महामंत्री ओमपाल शर्मा, कोष...