चम्पावत, मई 12 -- चम्पावत। चम्पावत की लक्ष्मी मार्केट में स्थित रास्ते में पालिका नाला निर्माण करेगा। नाले में रास्ता नहीं होने से नागरिकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पालिकाध्यक्ष प्रेमा पांडेय ने बताया कि पालिका बोर्ड की बैठक में लक्ष्मी मार्केट से गोरलचौड़ मैदान तक नाला निर्माण का प्रस्ताव पारित किया गया है। नाले के निर्माण से जहां पानी की निकासी हो सकेगी। वहीं नाले के उपर आरसीसी बिछाकर उसका उपयोग संपर्क मार्ग के रूप में किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि राज्य वित्त और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन परियोजना के तहत 24.26 लाख रुपये की लागत से नाले का निर्माण किया जाएगा। जिसके लिए पालिका की ओर से टेंडरिंग प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...