अंबेडकर नगर, अक्टूबर 10 -- जहांगीरगंज, संवाददाता। श्रीलक्ष्मी महायज्ञ के मुख्य महाराज श्रीनिवास दास वेदांती के नेतृत्व में रामनगर में कलश यात्रा निकाली गई। इस दौरान महिलाओं के सिर पर गंगा जल, आम्र पत्र से सुसज्जित कलश थे। गूंज रहे जयकारों से पूरा आलापुर तहसील मुख्यालय धर्म के भाव में डूब गया। कलश यात्रा के पूर्व काशी के मुख्य आचार्य 21 सहायक आचार्य के साथ लक्ष्मी यज्ञ पूजन मुख्य यजमान घनश्याम तिवारी ने कराया। इसके बाद क्षेत्र की महिला पुरुष बच्चे कलश यात्रा में शामिल हुए। सात दिवसीय महालक्ष्मी यज्ञ के पहले दिन कलश यात्रा निकाली गई। यात्रा में शामिल महिला-पुरुष व युवा-बच्चे धार्मिक धुन पर नाचते-थिरकते व जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। यात्रा तहसील मुख्यालय रामनगर कॉलोनी चौक पंचमुखी हनुमान मंदिर सम्मो माता मंदिर की परिक्रमा करते हुए यज्ञ स्थल प...