श्रावस्ती, अक्टूबर 6 -- मिशन शक्ति - मिशन शक्ति के तहत बालिकाओं को बनाया जा रहा है एक दिन की अधिकारी - अधिकारियों ने बालिकाओं को बताया काम काज करने का तरीका श्रावस्ती,संवाददाता। मिशन शक्ति के तहत बालिकाओं को सशक्त बनाया जा रहा है। इसके तहत बालिकाओं को एक दिन का अधिकारी बना कर सरकारी काम काज करने का तरीका बताया जा रहा है। इसके तहत बालिकाओं और महिलाओं में आत्म विश्वास और आत्म निर्भर बनने के लिए जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज भिनगा की कक्षा 12 की कला वर्ग की छात्रा लक्ष्मी मिश्रा को एक दिन की जिला प्रोबेशन अधिकारी बनाया गया। जिला प्रोबेशन अधिकारी मोहम्मद मुमताज ने बालिका को प्रशासनिक व्यवस्था की जानकारी दी। साथ ही विभाग की ओर से महिलाओं के कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। इस मौके पर विद...