अररिया, अक्टूबर 10 -- सिकटी, एक संवाददाता सिकटी प्रखंड के डेढ़ुआ पंचायत अंतर्गत धुमगढ़ स्थित लक्ष्मी चौक के मां लक्ष्मी मंदिर परिसर में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मां लक्ष्मी पूजा के मौके पर लक्ष्मी मेला व भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन किया गया है। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत डेढ़ुआ के मुखिया संतोष झा तथा डेढुआ ग्राम कहचरी के सरपंच रंजीत पासवान ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। मौके पर संवेदक विजय कुमार, नवोदय कुमार,बेचन मंडल, टुनटुन साह, संजीव मंडल सहित मंदिर समिति के सदस्य एवं सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे। मेला आयोजनकर्ता वार्ड सदस्य प्रतिनिधि सह भाजपा मंडल उपाध्यक्ष बरदाहा प्रदीप कुमार मंडल ने बताया कि लक्ष्मी मेला हमारी धार्मिक आस्था और सांस्कृतिक एकता का प्रतीक है। हर वर्ष की तरह इस बार भी भक्तो...