गिरडीह, अक्टूबर 9 -- गांडेय। गांडेय और बेंगाबाद प्रखंड के सीमावर्ती क्षेत्र रघैयडीह में शरद पूर्णिमा के अवसर पर लक्ष्मी पूजा की शुरुआत की गई। पूजा कमेटी के सदस्यों के द्वारा विधिवत रुप से फीता काटकर पूजा सह मेला का शुभारंभ किया गया। स्थानीय पुजारी अशोक पाठक और राजकुमार पाठक के द्वारा मंदिर परिसर में स्थापित माता लक्ष्मी की विधिवत रुप से पूजा अर्चना की गई। जागरण मंडली ने एक से बढ़कर एक भजनों से रातभर देवी का जागरण किया। माता की भव्य जागरण से महेशमुंडा एवं उसके आसपास का माहौल भक्तिमय हो गया। बता दें कि महेशमुंडा में आयोजित लक्ष्मी पूजा सह स्टेशन मेला में गांडेय, बेंगाबाद, गिरिडीह समेत अन्य दूर दराज से लोग पहुंचते हैं। मेला में बड़ा झूला, तारामाची, ड्रैगन, मिक्की माउस, गगनचुंबी तारामाची, खिलौने समेत सभी जरुरत की सामग्री और मिठाइयों की दुकानें ...