जौनपुर, अक्टूबर 19 -- जौनपुर। संवाददाता। दीपावली पर्व पर धनतेसर के दिन शनिवार को शुरू की गई से लक्ष्मी पूजा के दूसरे दिन रविवार को पंडालों में दर्शन पूजन करने श्रद्धालुओं की भीड़ रही। पूजा पंडालों में सुबह तथा शाम की आरती में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। श्रीलक्ष्मी पूजा महासमिति से सम्बद्ध शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में करीब 60 पूजा पंडाल सजाए गए हैं। जहां मां लक्ष्मी, भगवान गणेश और माता सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर पूजन अर्चन किया जा रहा है। लक्ष्मी पूजा पंडालों में ध्वनि विस्तारक यंत्रों से देवी गीत के कैसेट बजाए जा रहे हैं। पूरा वातावरण भक्ति मय बना हुआ है। ग्रामीण क्षेत्रों की बाजारों में भी लक्ष्मी पूजा के लिए भव्य पंडाल सजाए गए हैं। जहां श्रद्धालु सुबह से शाम तक दर्शन पूजन में लगे हैं। श्री लक्ष्मी पूजा महासमिति के अध्यक्ष कृष्ण कुमार ज...