हजारीबाग, अक्टूबर 8 -- हजारीबाग, प्रतिनिधि। सदर प्रखण्ड के ओरिया स्थित देवी मंडप प्रांगण में लक्ष्मी पूजा को लेकर मंगलवार की अहले सुबह यादव समाज की एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता ओरिया के पंचायत समिति सदस्य जीतु यादव ने किया। बैठक की शुरुआत जय मां लक्ष्मी सहित भगवत उद्घोष व जयकारा एवं पिछले वर्ष के आय- व्यय के प्रस्तुत के साथ हुई। सर्वसम्मति से समिति के अध्यक्ष नारायण यादव, उपाध्यक्ष गोविन्द यादव, सचिव अशोक यादव, उपसचिव विजय कुमार यादव, कोषाध्यक्ष गोपाल यादव, संरक्षक जीतु यादव, रूपलाल यादव, तुलसी गोप, किशोरी यादव, बिनोद गोप, दीया जलाने हेतु प्रभारी सुबोध गोप, सोमर गोप, अमृत गोप, महावीर गोप, जगदीश गोप, पूजा प्रभारी नारायण यादव एवं अशोक यादव को बनाया गया। इस दौरान धूमधाम एवं भव्यता के साथ लक्ष्मी पूजा मनाने का यादव समाज के स...