हाथरस, सितम्बर 21 -- लक्ष्मी पन्ना पेड़े वाले के यहां टैक्स चोरी की शिकायत, मांगे अभिलेख - मथुरा की राज्य जीएसटी एसआईबी टीम ने मारा छापा -टीम को लगातार मिल रही थी टैक्स चोरी की शिकायत हाथरस,कार्यालय संवाददाता। राज्य जीएसटी की विशेष अनुसंधान शाखा एसआईबी मथुरा की टीम को लक्ष्मी पन्ना पेड़े वाले के यहां टैक्स चोरी की शिकायत है। टीम ने मालिक से अभिलेख पेश करने को कहा है। नब्बे दिन के अंदर टीम अपनी कार्रवाई करेगी। शहर के सासनी गेट स्थित लक्ष्मी पन्ना पेड़े वाले को लेकर एसआईटी टीम के पास लगातार शिकायतें पहुंच रही थी। यहां बड़े पैमाने पर टैक्स की चोरी हो रही है। दूध पर टैक्स फ्री है। मिठान विक्रेता ने करीब साठ प्रतिशत काम दूध का दर्शा रखा है। जबकि इसका मुख्य काम मिठाई बेचने का है। इस शिकायत के बाद शुक्रवार को एसआईबी मथुरा की टीम सीधे लक्ष्मी पन्...