हाथरस, सितम्बर 25 -- लक्ष्मी पन्ना पेड़े वाले के दस्तावेज खंगाल रही टीम जारी होगा नोटिस -(A) लक्ष्मी पन्ना पेड़े वाले के दस्तावेज खंगाल रही टीम जारी होगा नोटिस टैक्स की चोरी के मामले में मथुरा की एसआईबी टीमने मारा था छापा हिन्दुस्तान संवाद हाथरस। राज्यकर जीएसटी की विशेष अनुसंधान शाखा एसआईबी मथुरा ने मंगलवार को दोपहर में लक्ष्मी पन्ना पेड़े के यहां अलीगढ रोड प्रतिष्ठान पर छापा मारा। टीम ने वहां से दस्तावेज कब्जे में लिया। अब टीम के द्वारा कब्जे में लिए दस्वेज खंगाले जा रहे हैं। कर चोरी की आशंका को ध्यान में रखते हुए टीम के द्वारा अब नोटिस जारी किया जाएगा। उसके बाद तय जर्माना वसूला जाएगा। लगातार छापेमारी से मिठाई विक्रेताओं में खलबली मची हुई है। शहर में अधिकांश मिठाई विक्रेताओं के द्वारा टैक्स की चोरी करने के लिए उपभोक्ताओं से ऑनलाइन भुगतान...