प्रयागराज, अगस्त 24 -- प्रयागराज, संवाददाता। हरितालिका तीज का पर्व उदयातिथि से मंगलवार को मनाया जाएगा। सुहागिन महिलाएं अपने सुहाग की रक्षा के लिए हरितालिका तीज का व्रत रखेंगी। उत्थान ज्योतिष संस्थान के निदेशक पं. दिवाकर त्रिपाठी पूर्वांचली ने बताया कि 26 अगस्त को बुध व शुक्र ग्रह का संयोग कर्क राशि में बना है और सूर्य अपनी राशि सिंह में विद्यमान रहेंगे। शुक्र व बुध के एक साथ होने से लक्ष्मी नारायण योग का निर्माण हो रहा है। जो पर्व की शुभता और पुण्य को बढ़ाने वाला है। तृतीया तिथि का आरंभ 25 अगस्त, सोमवार को सुबह 11.39 बजे से हो रहा है। उदया तिथि में मंगलवार को सूर्योदय से लेकर दोपहर 12.39 बजे तक पूजा कर लिया जाना शुभ होगा। उसके बाद चतुर्थी तिथि लग जाएगी। हालांकि निर्जला व्रत रहने वाली महिलाएं व्रत का पारण 27 अगस्त को सूर्योदय के बाद कर सके...