बांका, मार्च 20 -- कटोरिया (बांका), निज प्रतिनिधि। कटोरिया प्रखंड के हड़हार पंचायत अंतर्गत कुम्हरातरी सिमरखुट गांव स्थित मैदान में आयोजित आठ दिवसीय श्री श्री 1008 लक्ष्मी नारायण महायज्ञ हवनात्मक सह राम कथा का शुभारंभ बुधवार को श्रद्धा पूर्वक किया गया। अनुष्ठान को लेकर आयोजन स्थल से भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई। जिसमें शामिल 1100 कुवांरी कन्याएं एवं महिलाएं कटोरिया बाजार के देवघर रोड स्थित दरभाषण नदी घाट पहुंची, जहां पंडित के वैदिक मंत्रोच्चार के बीच नदी से कलश में जल भरकर माथे पर आयोजन स्थल लाया गया। इस दौरान कटोरिया बाजार में लगभग आधे घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही। कार्यक्रम का आयोजन लोगों में भक्ति भावना को जागृत करने के साथ-साथ क्षेत्र की खुशहाली के लिए किया जा रहा है। भव्य कलश यात्रा को देखने के लिए आसपास के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। ...