भागलपुर, मई 21 -- बिहार-झारखंड की सीमा पर स्थित शंकरपुर गांव में नौ कुंडी नौ दिवसीय श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ में सातवें दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। मंगलवार को सवेरे से क्षेत्र के श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंचे तथा यज्ञशाला की परिक्रमा कर पुण्य के भागी बने। इसमें महिलाओं एवं नवयुवतियों की संख्या अधिक दिखी। जबकि दूसरी तरफ वाराणसी काशी से पधारे यज्ञाचार्य स्वामी गगाचार्य के नेतृत्व में विद्वान पंडित ब्राह्मणों द्वारा पूरे वैदिक मंत्रोच्चार से हवन पूजन किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...