भागलपुर, मई 17 -- पीरपैंती निज प्रतिनिधि बिहार झारखंड की ठीक सीमा पर स्थित शंकरपुर गांव में नौ कुंडी नौ दिवसीय श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी है। शुक्रवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और यज्ञशाला की परिक्रमा की। वहीं वाराणसी से पधारे यज्ञाचार्य स्वामी गर्गाचार्य के नेतृत्व में पंडित हवन-पूजन करा रहे हैं। शाम में महाआरती और श्रीमद्भागवत कथा में भी श्रद्धालु बड़ी संख्या में भाग ले रहे हैं। हवन-पूजन में मुख्य यजमान रमेश कुमार, विभूति राम, शंकर प्रसाद राणा, राजेश कुमार, सुमन पप्पू कुमार, दीपक आनंद दुर्गा, शीतल कुमार, डब्लू कुमार, विभाष चंद्र सिन्हा मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...