सीवान, मई 7 -- सिसवन। प्रखंड क्षेत्र के निरखापुर, साईपुर नौका टोला तिमुहनी पर संकट मोचन मंदिर के प्रांगण में आयोजित होने वाले लक्ष्मी नारायण महायज्ञ को लेकर बैठक आयोजित की गई। मंदिर के आचार्य जगत नारायण दास ने बताया कि 12 जून को यज्ञ के लिए कलश यात्रा निकाली जाएगी। उसी दिन पंचांग पूजन, मंडप प्रवेश होगा। यज्ञ 9 जून से होगा व 20 जून को इसका समापन होगा। बनारस से आए पंडित यज्ञ सम्पन्न कराएंगे। बैठक में बंशीधर तिवारी, नरेंद्र सिंह, गौरी सिंह, अजय साह, वीर बहादुर सिंह, उमेश सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...