सासाराम, अप्रैल 25 -- नासरीगंज, एक संवाददाता। पडुरी पंचायत की घरी गांव में यज्ञ समिति घरी के तत्वावधान में आयोजित छह दिवसीय मां काली प्राण प्रतिष्ठा सह श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ को लेकर जलभरी यात्रा निकाली गई। जल यात्रा सुंदर राज स्वामी जी महाराज के सानिध्य में निकाली गयी। जिसमें बड़ी संख्या में लोग माथे पर कलश व हाथों में भगवा झंडा लेकर यज्ञ मंडप से हाथी, घोड़ा, बैंड बाजा व सैकड़ों वाहनों के साथ जय श्री राम, मां काली की जय, बजरंग बली का जयकारे लगाते हुए पडुरी सोन नदी तट पर पहुंचे। कलश में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच जलभरी की। पुनः जयकारे लगाते हुए यज्ञ मंडप में पहुंचे। वेदाचार्य द्वारा मंडप प्रवेश, पंचांग पूजन, अग्नि प्रकट किया गया। यात्रा में अयोध्या, हरिद्वार, मथुरा, वृंदावन, बक्सर व विभिन्न स्थानों से साधु संतों ने भी हिस्सा लिया। बताया...