आरा, मई 14 -- -सहार के गुलजारपुर में सप्ताह भर चलेगा सनातन धर्म सम्मेलन सहार, संवाद सूत्र। प्रखंड के गुलजारपुर गांव में लक्ष्मी नारायण महायज्ञ व सनातन धर्म सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन पूरे एक सप्ताह चलेगा, जिसे लेकर बुधवार को भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। 14 मई से 20 मई तक चलने वाले इस यज्ञ में यज्ञाचार्य पूज्य श्री गोविंदाचार्य जी महाराज (चरित्रवान, बक्सर) के सान्निध्य में धार्मिक अनुष्ठान की शुरुआत कलश यात्रा से शुरू हुई। गुलजारपुर स्थित यज्ञ स्थल से शुरू हुई कलश यात्रा में हजारों श्रद्धालु पारंपरिक वेशभूषा में माथे पर पट्टा बांध कलश लेकर खैरा स्थित सोन नदी तट तक पहुंचे। वहां वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश में पवित्र जल भरकर भक्त पुनः यज्ञ स्थल लौटे। शोभायात्रा में हाथी, घोड़े, ऊंट, बैंड-बाजे और डीजे पर बज रहे भक्ति धुन ने ...