सीवान, जून 12 -- सिसवन। प्रखंड के साईपुर, नौवका टोला, निरखापुर तीमुहानी के समीप हनुमान मंदिर परिसर में लक्ष्मी नारायण महायज्ञ के आयोजन को लेकर गुरुवार को कलश यात्रा निकाली जाएगी। इस संबंध में मंदिर के पुजारी जगत नारायण दास ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि महायज्ञ का आयोजन 12 जून गुरुवार से शुरू होकर 20 जून शुक्रवार तक चलेगा, जिसमें पूजा-अर्चना और कथा प्रवचन का आयोजन होगा। सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस महायज्ञ के आयोजन में क्षेत्र के लोगों की बड़ी भागीदारी होगी और यह आयोजन क्षेत्र की शांति और समृद्धि के लिए किया जा रहा है। कलश यात्रा के दौरान भक्तगण पारंपरिक वेशभूषा में शामिल होंगे और विधि-विधान से पूजा-अर्चना करेंगे। महायज्ञ के दौरान विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान और प्रवचन होंगे, जो लोगों को धार्मिक और आध्यात्मिक दृष्टिकोण से जोड़ने का क...